समस्तीपुर, अगस्त 9 -- पूसा। डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में अनुकंपा के आश्रितों को नौकरी देने की मांग को लेकर गुरूवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला। जो विवि परिसर के महावीर मानस मंदिर से शुरू कर विभिन्न मार्गो से होते हुए विवि मुख्यालय के मुख्य द्वार, पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंचा। जहां उग्र आंदोलनकारियों ने कुलपति व कुलसचिव के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारी आश्रितों को अविलंब नियुक्त करने की मांग की। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अनुकंपा के आश्रितों को अविलंब नियुक्त करने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता आश्रित नियुक्ति मोर्चा के संयोजक मिथलेश कुमार ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विवि में वरीय तकनीशियन के पद पर कार्यरत विनोद कुमार राय का चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। लेकिन वर्षो बाद...