मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्राप्त कुल 246 आवेदनों में से संधारित मेधा सूची के आधार पर 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 12 अगस्त को जिला परिषद सभागार में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों या कागजातों में त्रुटि या आपत्ति पाई गई है, उन्हें 13 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इन आवेदनों पर विचार जिला अनुकंप...