मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के बदले रिश्वत लिए जाने के गंभीर आरोपों की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। मामला जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व में नियुक्त रहे एक क्लर्क उदय कुमार एवं वर्तमान क्लर्क ऋषिदेव कुमार से जुड़ा है, जिस पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण की जांच को लेकर माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने एक बार फिर आरडीडी, मुंगेर को पत्र भेजा है। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि, अब तक जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि इस मामले को काफी समय पहले ही संज्ञान में ले लिया गया था। उपनिदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में जांच में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए एक ...