मधेपुरा, अगस्त 1 -- मधेपुरा। जिले अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं परिचारी की हो रही अनुकंपात्मक नियुक्ति में कार्यालय स्तर पर पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह के झांसे में नहीं आए और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि किसी तरह का प्रलोभन देने पर सीधे डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा से शिकायत कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...