लोहरदगा, जनवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत, लोहरदगा के जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी ने कहा है कि चौकीदारों की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का प्रावधान है। लेकिन लोहरदगा जिले में ऐसे दर्जनों मामले लंबित पड़े हैं। समसुल अंसारी ने कहा कि जिले में कई ऐसे चौकीदार परिवार हैं, जिनके पिता, पति, या भाई सेवा काल,ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गया है लेकिन उनके आश्रित वर्षों से नौकरी के इंतजार में भटक रहे हैं। उन्होंने इसे प्रशासन की संवेदनहीनता बताया। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने उपायुक्त लोहरदगा से मांग की है कि जिन चौकीदारों की सेवा काल के दौरान मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर अविलंब बहाल किया जाए। इसके साथ ही जिन चौकीदारों का अब तक सेवा ...