कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े दर्जनों मामलों की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीपीओ (स्थापना) रविरंजन को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है, यदि वे तीन दिनों के भीतर उपस्थित नहीं होते, तो उनका दावा आपत्ति खारिज मान लिया जाएगा। 22 अभ्यर्थी काउंसिलिंग से रहे दूर बैठक में सामने आया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए बुलाए गए 22 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। कई मामलों में यह भी पाया गया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए, जिससे प्रक्रिया लंबित बनी ...