पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में नई अनुकंपा समिति का गठन किया जायेगा। अनुकंपा पाल्यों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पाल्यों को भरोसा दिलाया है। पाल्यों ने कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर अनुकंपा समिति की बैठक करवाने की मांग की है। पाल्यों की मांग के आलोक में अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति करवाने को लेकर शीघ्र ही अनुकंपा समिति के गठन की कवायद में पूर्णिया विश्वविद्यालय जुट गया है। वैसे पूर्णिया विश्वविद्यालय के अनुकंपा पाल्य पूर्णिया विश्वविद्यालय का कई वर्षों से चक्कर काट रहे हैं ,जिनकी समस्या का समाधान पूर्णिया विश्वविद्यालय अभी तक नहीं कर पाया है । बीते महीना बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति करने को लेकर हर...