मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसिलिंग होगी। कागजात की कमी के कारण पहली काउंसिलिंग में वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए दूसरी काउंसिलिंग कराई जा रही है। बुधवार को उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसे लेकर सोमवार को अनुकंपा नियुक्ति समिति की बैठक की गई। पहली काउंसलिंग में 97 अभ्यर्थियों के ही कागजात सही पाए गए थे, जिनका अंतिम मेधा सूची में नाम रखा गया था और उनकी काउंसिलिंग कराई गई थी। इसमें काउंसिलिंग में 94 अभ्यर्थी ही आए। बाद में तीन अभ्यर्थियों ने भी अपने कागजात जमा किये। जिले में 245 अभ्यर्थियों ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आवेदन दिया है। ऐसे में डेढ़ सौ से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके कागजात में त्रुटि रहने के कारण पहली काउंसिलिंग में उन्हें शामिल नहीं कराया ग...