रांची, नवम्बर 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत डकरा परियोजना कार्यालय में सीबीआई-एसीबी रांची की 10 सदस्यीय टीम ने मानव संसाधन अधिकारी दीपक गिरि को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना शुक्रवार को दिन के डेढ़ बजे की है। सीबीआई टीम ने गिरफ्तारी के बाद दीपक गिरि को उनके ही कार्यालय कक्ष में ले जाकर केमिकल से हाथ धुलवाया और रिश्वत के साक्ष्य जुटाए। लगभग 15 मिनट तक कार्रवाई चलने के बाद अधिकारी को डकरा ऑफिसर्स क्लब ले जाया गया वहां एक घंटे की पूछताछ के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इधर, सीसीएल अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम दीपक के साथ उसके मैकलुस्कीगंज आवास पर शुक्रवार की शाम 6:30 बजे पहुंची। इस दौरान सीबीआई की टीम आवास को भी खंगाल रही है। डेढ़ लाख की मांग, 50 हजार लेते पकड़े गए डीएसपी कुलदी...