जहानाबाद, सितम्बर 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा शिक्षा विभाग अतर्गत अनुकम्पा के आधार पर चयनित विद्यालय लिपिक के 20 तथा विद्यालय परिचारी के 02 पद के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसे पूर्व भी शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुकम्पा के आधार पर 15 विद्यालय लिपिक एवं 05 परिचारी का नियुक्ति पत्र वित्तरित किया गया था। विद्यालय लिपिक के 07 अभ्यर्थियों के अभिलेख अपूर्ण होने के कारण वैसे अभ्यर्थियों को एक अवसर प्रदान किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य संगत प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि अथवा फर्जी पाया जाता है तो नियमानुसार विभागीय एवं कानूनी कारवाई की जाएगी। साथ ही यदि नियुक्त अभ्यर्थी के परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी सेवा में है ...