बेगुसराय, अगस्त 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के बीच गुरुवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने कुल 115 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) सहित अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे। नियुक्ति पत्र पाने के बाद सभी अभ्यर्थी काफी खुश नजर आ रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही अपने दायित्व का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर...