जहानाबाद, मई 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से दो मृत चौकीदार के आश्रित को चौकीदार पद के लिए अनुशंसा की गई है। उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ गोविंदा मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार मणिक किशोर पासवान की पूर्व में मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार करपी के चौकीदार सुरेंद्र यादव का निधन हो गया था। अनुकंपा चयन समिति की बैठक में मेहंदिया चौकीदार ' आश्रित चितरंजन कुमार एवं करपी चौकीदार के आश्रित उत्तम कुमार को चौकीदार पद के लिए समिति द्वारा अनुशंसा की गई है। बैठक में एसपी डॉक्टर इमामउल हक, सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार एवं सामान्य शाखा के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी शैलेश कुम...