छपरा, दिसम्बर 4 -- छपरा। जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति के लिए जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई। कुल पांच प्रस्तावित मामलों में तीन मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति के लिये अनुशंसित किया गया। शेष दो मामलों में से एक मामले में सिविल सर्जन को निर्धारित उम्र से अधिक रहने के कारण अपने विभाग से उम्र क्षान्त करने की प्रक्रिया पूर्ण कर अगली बैठक में रखने का निदेश दिया गया। दूसरे मामले में सम्बन्धित विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का आदेश दिया गया। साथ ही कुल छह कार्यरत कर्मियों को एसीपी का लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही पंचायत शाखा से संबंधित कुल चार कार्यरत पंचायत सचिवों को भी एसीपी का लाभ प्रदान किया गया...