बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- अनुकंपा के आधार पर चयनित 6 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र फोटो 28मनोज 01 - अनुकंपा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते देते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को अनुकंपा के आधार पर चयनित छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। डीएम आरिफ अहसन ने लाभुकों को नियुक्ति पत्र दिया। पांच अभ्यर्थियों का चयन विद्यालय लिपिक तथा एक का विद्यालय परिचारी के रूप में किया गया है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम तथा डीपीओ स्थापना रवि शास्त्री भी मौजूद थे। जिले में अबतक कुल 46 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...