कौशाम्बी, जून 17 -- युवक ने अनुकंपा की नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी अभिलेख तैयार करा लिए। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना से इस बात का खुलासा हुआ तो दूसरे पक्ष के होश उड़ गए। दिवंगत पोस्टमैन की बेटी ने अदालत से आदेश कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। करारी थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव की सुधा देवी ने बताया कि उसके पिता छेदीलाल करारी डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात थे। 17 जुलाई वर्ष 2004 को पिता की सेवानिवृत्त होने से पहले ही मौत हो गई। पीड़िता के मुताबिक, पिता की मौत के बाद वह उनकी इकलौती वारिस बची। आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, अंक प्रमाण पत्र आदि अभिलेख इस बात के प्रमाण हैं। पीड़िता ने मृतक आश्रित की नौकरी पाने के लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज में आवे...