मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता अनुकंपा की एक नौकरी पर कई आश्रित दावा ठोक रहे हैं। स्कूलों में अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए दो-दो आश्रितों ने आवेदन किया है। स्कूलों में लिपिक व परिचारी पद पर नियुक्ति की औपबंधिक मेधा सूची से यह सामने आया है। जिले में 245 आवेदन आए हैं। इनकी औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई है। कई मृत शिक्षकों के दो-दो परिजनों ने नौकरी का दावा किया है। कहीं दो बेटियां तो कहीं बेटा-बेटी में भिड़ंत तो कहीं पत्नी और बेटा भी आमने-सामने हैं। ऐसे मामलों में परिवार के सभी बचे सदस्यों को बुलाया जा रहा है। 26 जुलाई को ऐसे मामलों की शिक्षा कार्यालय में सुनवाई होगी। एक नौकरी पर एक ही परिवार के दो लोग अपना दावा ठोक रहे हैं। हैरानी, यह है कि दोनों एक ही साथ आवेदन दे रहे हैं। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि कई मामले उलझे ...