कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि भाजपा नेता सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य टनटन ठाकुर ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को पत्र लिखकर जनवरी 2024 में नियुक्त 16 तृतीय श्रेणी के कर्मचारी एवं एक चतुर्थ श्रेणी के बहाल कर्मचारी नियुक्ति के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है l सीनेट सदस्य ने कहा कि यह केवल वेतन का मामला नहीं है,यह उन परिवारों के जीवन-यापन का प्रश्न है l अगर विश्वविद्यालय इनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तो यह न केवल मानवता के विरुद्ध होगा, बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करेगा। सीनेट सदस्य ने कहा कि अनुकंपा कर्मियों की नियुक्ति संवैधानिक और न्यायसंगत तरीके से हुई है, आज वेतन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है l कुलपति...