मधुबनी, दिसम्बर 3 -- मधुबनी,निज संवाददाता। अनुकंपा पर तृतीय व चतुर्थ ग्रेड पर हो रही नियुक्ति के बाद डीईओ कार्यालय में योगदान देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में जहां 128 लिपिक व दो आदेशपाल का चयन किया गया है वहीं दूसरे चरण में नौ आदेशपाल व 92 लिपिक का चयन किया गया है। दूसरे चरण वाले अभ्यर्थियों को सात दिसंबर तक डीईओ कार्यालय में योगदान देना है। जबकि 24 अभ्यर्थियों का दावा आपत्ति खारिज किया जा चुका है क्योंकि कई का कागजात उपलब्ध नहीं था तो कई काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए। योगदान से पूर्व सभी का जरूरी अभिलेख व मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। वहीं अनुकम्पा पर चयनित हुए अभ्यर्थियों की भीड़ सिविल सर्जन कार्यालय पर देखी गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि मेडिकल बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं डीईओ अक्षय कुमार प...