मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अनुकंपा नियुक्ति में अधिक उम्र वालों को भी नौकरी का मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसका निर्देश जारी किया है। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को राहत मिली है। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक नियमावली के तहत सूबे के शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति हो रही है। जिले में 300 से अधिक आवेदन इसके लिए आए थे। इनमें 100 से अधिक आवेदन को इसलिए मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि किसी की उम्र अधिक थी तो कई ने निर्धारित समय के बाद आवेदन दिया था। मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों ने इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। प्रावधान के अनुसार शिक्षक की मृत्यु के पांच साल के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर देना है। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिनकी उम्र 40 साल से अधिक...