आरा, नवम्बर 28 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अनुवा गांव निवासी एक युवक की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक उक्त गांव निवासी दिनेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था। हादसे के संबंध में बताया जाता है कि सोनू कुमार रोजगार के लिए चार माह पूर्व बेंगलुरु गया था, जहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर ही रहा था। वहां विगत 22 नवंबर को बाइक से कंपनी जाने के क्रम मे बस से टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही सोनू ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बेंगलुरु में ही दाह संस्कार कर दिया। सहार पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी व जनसुराज के वरिष्ठ नेता घनश्याम राय भी पीड़त परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...