आरा, फरवरी 1 -- चरपोखरी। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में किशोर क्लब चरपोखरी की ओर से गणतंत्र दिवस पर शुरू हुए प्रखंडस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच फुटबॉल क्लब सिकरहटा और किशोर क्लब चरपोखरी की टीम के बीच शनिवार को खेला गया। जीत दर्ज कर चरपोखरी सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसके पूर्व उद्घाटन प्रमुख रामचंद्र सिंह और मुकुंदपुर मुखिया प्रवीण कुमार उर्फ राजू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर किया। पहले हाफ के समय में किशोर क्लब चरपोखरी के खिलाड़ी अनीश सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को 2-0 को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में सिकरहटा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर एक गोल कर दिया। मैच के आखरी समय में चरपोखरी के सोनू कुमार ने गोल कर टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। मौके पर किश...