जमुई, मार्च 10 -- जमुई। पर्वतारोहण के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन करने वाली जमुई जिले की साहसी बेटी अनीशा दुबे को उनके पर्वतारोहण में अदम्य साहसिक कार्य के लिए 'उत्कृष्ट साहस सम्मान से नालंदा में सम्मानित किया गया। महाबोधि महाविद्यालय, (बी एड) नालंदा के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर नालंदा जिले की विधान परिषद सदस्य एवं सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव के हाथों सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के संदर्भ में अपने वक्तव्य में अनीशा दुबे ने कहा कि मुझे पर्वतारोही बनाने एवं मुझमें साहस भरने का काम मेरी माँ ने किया है। मैं अपनी माँ में नारी शक्ति की झलक देखती हूँ। पिछले कुछ वर्षों में अनीशा दुबे ने प...