लखीसराय, जनवरी 29 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभा भवन में स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारियों आदि ने अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया। इसमें आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक आदि भी थे। सीडीपीओ रीना कुमारी की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, कॉर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक, सुपरवाइजर विनोद चौबे आदि ने भाग लिया। सीडीपीओ ने कहा कि सुपरवाइजर की निगरानी के द्वारा सहयोग किया जाएगा। श्री प्रमाणिक ने कहा कि 05 से 09 साल अर्थात कक्षा एक से पांचवीं के बच्चे बच्चियों को अनीमिया की दवा देनी है। हमें अनीमिया मुक्त भारत बनाने में सहयोग करना है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि इससे मजबूत शरीर और तेज दिमाग बनता है। खाने में आयरन युक्त भोजन लेना चाहिए।...