नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। दोनों रातोंरात स्टार बन गए। दोनों की शानदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। बॉक्स ऑफिस पर कई हफ्तों तक करोड़ों का कलेक्शन करने के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार बेशक धीमी पड़ गई हो लेकिन एक्टर्स केलिए फैन की दीवानगी बढ़ती जा रही है। अब अपने इन्हीं फैंस को सरप्राइज देते हुए अनीत पड्डा ने अपना सिंगिंग वीडियो शेयर किया है। अनीत की आवाज सुन फैंस उन्हें शानदार सिंगर बता रहे हैं।अनीत ने फैंस को दिया गाने का सरप्राइज रविवार रात अनीत ने अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें गिटार हाथ में लिए अपने पिता के साथ मिलकर फिल्म सैयारा के टाइटल सॉन्ग को गाते देखा जा सकता है। वीडियो में उनके पिता भी साथ गुनगुनाते हैं, बेटी का...