नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सेंसेशन अनीत पड्डा के एक पुराने वीडियो ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत कर दी हैं। दरअसल वायरल वीडियो में अनीत अपनी एक दोस्त के साथ मुस्लिम गीत 'लब पे आती है दुआ' पर डांस कर रही हैं। लोग इसे 'नात' का अपमान मानकर अनीत को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अनीत सिर्फ एंजॉय कर रही हैं, उनकी मंशा किसी धर्म का अपमान करने की नहीं थी।लोगों ने निकाला गुस्सा सोशल मीडिया पर अनीत का पुराना वीडियो वायरल है। अनीत इसमें लब पे आती है दुआ नात पर डांस और मस्ती कर रही हैं। साथ में उनकी एक दोस्त भी है। कुछ कमेंट्स कर रहे हैं कि अनीत ने मुस्लिम सेंटिमेंट्स को हर्ट किया है। इस रील पर एक ने कमेंट किया है, अब होगी फ्लॉप। एक कमेंट है, दूसरे धर्म का मजाक उड़ाना मजाक नहीं लगता अगर वह भजन गाती, ऐसे डांस करते-करते जैसे आप गा रहे हो तो...