नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे पढ़कर उनके फैंस परेशान हो गए हैं। अनीता ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फैंस से माफी मांगी और लिखा कि वह साइन ऑफ कर रही हैं।क्या लिखा है अनीता ने अनीता ने लिखा, सॉरी दोस्तों...मैं साइन ऑफ कर रही हूं। लंबे समय से सब काफी लाउड है...अब खुद को सुनना है दोबारा। अनीता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा है कि परेशान हूं। अनीता के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। कोई दिल वाले इमोजी पोस्ट कर रहा है तो कोई उन्हें ऑल द बेस्ट बोल हा है। View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandan...