नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को उनकी एक्टिंग वजह से लोग काफी पसंद करते हैं। एक्टिंग के अलावा अदाकारा अपने फैशन स्टाइल के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अनीता एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न वियर में अपने बेहद कमाल के लुक्स को शेयर करती हैं। इन दिनों उनका स्टाइलिंग का अंदाज कुछ बदल गया है। दरअसल एक्ट्रेस ने अभी शॉर्ट हेयर लुक को कैरी किया है। ऐसे में उनके लुक्स ले मिली स्टाइलिंग टिप्स उन महिलाओं के लिए बेहद काम की हैं जिनके बाल छोटे हैं। यहां देखिए अनीता हसनंदानी की स्टाइलिंग टिप्स-इंडो-वेस्टर्न साड़ी ड्रेपिंग इस लुक में अनीता ने साड़ी को बेहद यूनीक और मॉर्डन स्टाइल में लपेटा है। सफेद और काले रंग की साड़ी को ट्रांसपेरेंट टॉप और काले र...