आगरा, नवम्बर 20 -- आलू बीज वितरण घोटाले के बाद शासन स्तर से आगरा में उद्यान विभाग में अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फिरोजाबाद की जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह को आगरा जिला उद्यान अधिकारी और कानपुर के उप निदेशक मुकेश कुमार को आगरा उपनिदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि आगरा में आलू बीज वितरण घोटाले में कनिष्ठ सहायक सुनील, उद्यान निरीक्षक संजीव यादव, जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह और उप निदेशक उद्यान धर्मपाल यादव को निलंबित किया गया था। इनके निलंबन से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा था। ऐसे में अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने फिरोजाबाद की जिला उद्यान अधिकारी और कानपुर के उप निदेशक उद्यान को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...