लखनऊ, दिसम्बर 19 -- अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध में संस्थान में शुक्रवार को लता फाउण्डेशन और ब्लू टर्टल प्रोडक्शन की ओर से समारोह का आयोजन हुआ। इसमें डॉ. अनीता सहगल की 51 पुस्तकों का एक साथ विमोचन हुआ। इसमें विविध विधाओं कविता, कहानी, सामाजिक विमर्श, आत्मचिंतन और प्रेरक साहित्य की पुस्तकें शामिल रहीं। उन्हें सबसे कम समय में विभिन्न विधाओं में 51 पुस्तकें लिखने का विश्व रिकॉर्ड प्रदान किया गया। यह रिकॉर्ड न केवल संख्या का था, बल्कि लेखन की निरंतरता, अनुशासन और विचारशीलता का भी। कार्यक्रम के दूसरा चरण वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान समारोह रहा। एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अंतर्गत भारत और नेपाल से आईं असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनिता सहगल 'वसुंधरा' को वर्ल्ड रिकॉर्ड और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्...