कौशाम्बी, जुलाई 9 -- पइंसा थाना पुलिस ने अनीता निर्मल अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है। अनीता की हत्या कर प्रेमी ने उसका शव यमुना में फेंक दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को चालान कर दिया है। अनीता की बढ़ती डिमांड को देखते हुए प्रेमी ने उसकी हत्या की थी। एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 जून को पइंसा थाना में खूजा गांव के रामराज निर्मल पुत्र बच्चन निर्मल ने एफआईआर दर्ज कराई। आरोप लगाया कि लोहटीपर गांव के भूप सिंह पुत्र रामकिशुन ने उसकी पत्नी अनीता निर्मल (35) का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी भूप सिंह से अनीता निर्मल के मधुर संबंध थे। प्रेमी भूप सिंह ने अनीता को अपना निजी नलकूप, नलकूप के पास की जमीन व ट्रैक्टर देने का वादा किया ...