ओटावा, अप्रैल 29 -- कनाडा के आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की है। लिबरल पार्टी ने संसद में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल कर ली हैं। 'सीटीवी न्यूज ब्रॉडकास्टर' ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद 14 मार्च को कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे। पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद ही उन्होंने संसदीय चुनाव की घोषणा की थी। पिलहाल, लिबरल पार्टी 167 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 145, ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी 23 सीटों पर, एनडीपी 7 और ग्रीन पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। इस चुनाव में कई भारतवंशियों ने भी परचम लहराया है। भारतीय-कनाडाई समुदाय वहां एक प्रमुख मतदाता समूह बनकर उभरा है। इस बार भारतीय मूल के करीब 75 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ क...