नई दिल्ली, मई 9 -- IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर आई है। इसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक सभी जिम्मेदारों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों की भावनाओं और चिंताओं, ब्रॉडकास्टर से संबंधित बातें भी हुईं। बता दें कि इससे पहले आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए जाने की बात आई थी। पाकिस्तान से चल रहे युद्ध को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी रद्द कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...