किशनगंज, जून 26 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर जिले के ग्रामीण आवास सहायक,लेखा सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को ग्रामीण आवास कर्मी सरकार से निम्न मांगों लेकर धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिले के सभी विधायकों को मांग पत्र देकर अपना आवाज उठाने हेतु संरक्षक दल एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। जिला संघ में जिलाध्यक्ष राकेश रजक के अलावे रविकांत, रौनक, शंभू मोदक, राम प्यारे, विजय, राहुल, अजहर, शशिधर, मंडल, खुशबू, रक्षा,अजहर, कौसर, सत्यम, नौइन,बिपिन पासवान, अनिल, गोविंद, सहित सभी आवास कर्मी शामिल थे । सरकार से कर्मियों की मांग में ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा को स्थाई किया जाए अन्य कर्मियों के अनुरूप इन्हें भी सुविधा दिया ज...