मुरादाबाद, मई 23 -- यूपी लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो.याकूब के घर पुलिस की दबिश को लेकर कर्मचारी आक्रोशित है। शुक्रवार को धरना स्थल पर आंदोलित कर्मचारियों ने इस मामले में आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सइएन के खिलाफ लोनिवि मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन का आंदोलन 17वें दिन जारी रहा। संगठन का कहना है कि आंदोलन के दौरान बीमार संगठन के जिलाध्यक्ष मो.याकूब के घर पुलिस टीम पहुंची। विभाग की ओर से पुलिस के बल पर आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास किया, जिससे कर्मचारी नाराज हैं। दबिश की कार्रवाई और पुलिस के नाम पर संगठन के सदस्यों ने चुप्पी साध ली। यह जरूर कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय परिसर स्थित संगठन भवन कक्ष में कर्मचारियों ...