लखीसराय, अगस्त 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 10 सूत्री मांग के समर्थन में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के स्थानीय जिला इकाई ने शुक्रवार की देर शाम को शनिवार से जारी अनिश्चितकाल हड़ताल के पूर्व बिहार सरकार के विरोध में जिला समाहरणालय में मशाल जुलूस निकाला। जिसमें समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय में तैनात लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मचारी शामिल हुए। मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ लिपिक सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार हमलोग अपनी 10 सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। हम लोगों ने 16 जून एवं छह अगस्त को अपनी मांग से समर्थित ज्ञापन राज्य के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना को दिया था। जिसमें मांग पूरी नहीं होने ...