छपरा, अगस्त 9 -- ढाई सौ से अधिक कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर छपरा, एक संवाददाता। महासंघ गोपगुट के आह्वान पर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सारण इकाई के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने का शनिवार से बिगुल फूंक दिया। इनके हड़ताल पर जाने के कारण कलेक्ट्रेट, डीडीसी कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, एडीएम कार्यालय के अलावा सोनपुर, मढ़ौरा अनुमंडल व जिले के सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों में रूटीन वर्क व विकास के कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए हैं । मालूम हो कि कलेक्ट्रेट से लेकर अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर कार्यरत लगभग ढाई सौ लिपिकों ने हड़ताल का समर्थन किया है। महासंघ गोपगुट के पदाधिकारियों ने हाथों में झंडा लिए कलेक्ट्रेट, अनुमंडल, एडीएम व डीडीसी कार्यालयों में पहुंचकर अपने कर्मियों को हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। हड़ताल पर जान...