छपरा, जून 25 -- छपरा, एक संवाददाता। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी आवास सहायकों ने नगर पालिका चौक पर बुधवार को धरना दिया। आवास सहायकों ने कहा कि सरकार जबतक उनकी 16 सूत्री मांगों पर विचार नहीं करेगी तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 11 वर्षों से निष्ठा पूर्वक अल्प मानदेय आवास सहायक कार्य कर रहे हैं। फिर भी सरकार उनके मानदेय व अन्य मांगों पर विचार नहीं कर रही है। प्रखंड स्तर पर आवास सहायक ग्रामीण विकास विभाग के कल्याणकारी योजना को सफल क्रियान्वयन कर रही है। रिक्त पदों पर भर्ती, स्थाईकरण, मानदेय में सम्मान वृद्धि, अमृत आवास सहायकों के परिवार के अनुकंपा का लाभ, सेवा पुस्तिका का संधारण, वेतनमान, चिकित्सा सहित बीमा का लाभ एवं सेवा शर्त का निर्धारण की भी आवास सहायक मांग कर रहे थे। धरना पर राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के सारण जिला अध्यक्ष इजहारु...