गिरडीह, सितम्बर 21 -- डुमरी। कुरमी/कुड़मी समाज के रेल टेका, डहर छेका आंदोलन के तहत पारसनाथ स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया गया। रेल ट्रैक जाम के कारण इस रुट पर चलनेवाली ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया या फिर रुट डाइवर्ट कर भेजा गया। जिस कारण पारसनाथ स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को दिल्ली, पटना, विंध्याचल व वर्दमान जाना था पर पारसनाथ स्टेशन पर फंसे रहे। गावां की अनिता कुमारी और रिंकी देवी ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना था। दो दिन पहले ही टिकट ली थी पर स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन नहीं चलेगी। अब जाम के कारण घर भी लौटना मुश्किल हो रहा है। फुसरो के अवधेश सिंह को विंध्याचल जाना था वहीं शोभा शर्मा गिरिडीह से आयी थी जिन्हें बंदे भारत से पटना जाना था पर नहीं जा पायी। जबकि श...