हापुड़, दिसम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। तहसील प्रांगण में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को दोनों बार एसोसिएशन, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं महिला संगठनों का खुला समर्थन मिला। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर गढ़-ब्रजघाट टोल हटाने, लठीरा-तिगरी पर गंगा नदी पर पुल निर्माण तथा गढ़ स्याना चौराहे से बाईपास निकाले जाने की मांग को लेकर जोरदार आवाज उठाई। महिला संगठनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर स्पष्ट चेतावनी दी कि टोल के समीप से नया बाईपास किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। यदि नया पुल बनाकर टोल की समय-सीमा बढ़ाई गई तो समस्त महिला संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। समाजसेवी पंकज लोधी ने गढ़-ब्रजघाट टोल हटाने, बृजघाट बाईपास को स्याना चौराहे से निकाले जाने तथा लठीरा पर पुल निर्माण को जनहित में आवश्यक बताते हुए व्यापक समर्थन की बात कही। विश्व...