गिरडीह, मार्च 2 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। जलापूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों का शुरू बेमियादी धरने के आठवें दिन बाद भी किसी ने सुध नहीं ली है और न ही ग्रामीणों की मांग पर ही असर पड़ा है। बतला दें कि भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत तथा मंझिलाडीह पंचायत की जलापूर्ति योजना से 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी पानी टंकी बिचौलियों तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। 2018 में तैयार बाराडीह जलापूर्ति हेतु बनी यह टंकी कुल 1800 कनेक्शन के साथ लगभग 4500 लोगों को मात्र चन्द महीने ही चल सकी। उसके बाद सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार व बिचौलियों की भेंट चढ़ गई। परेशानी देख अनिश्चितकालीन धरना शुरू सालों से बंद पड़ी पानी टंकी से लोगों को जलापूर्ति बंद हो गई है। कई महीनों से बंद रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना रहा पड़ा है। ग्राम...