रामगढ़, फरवरी 28 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसो कलां गांव में बीते दिनों सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच जुलूस को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने जुलूस में पथराव कर दिया। जिसमें कई श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वीडियो सोशल मीडिया में खूद वायरल हुआ था। मामले पर कार्रवाई के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया। इसके बाद से 27 फरवरी से भाजपा के बैनरतले गोला प्रखंड के डाक बंगला में अनश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया। इसमें शामिल होने के लिए गुरुवार की सुबह रामगढ़ शहर से सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता रवाना हुए। इसमें शहर से जिला पदाधिकारी सहित तमाम बड़े और छोटा नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...