बोकारो, सितम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय के समीप शुक्रवार को इंडियन पीपुल्स पार्टी की ओर से सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी के मनमानी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कुमार कर्ण ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का चेतावनी दिया। कर्ण ने कहा कि स्थानीय समस्या सहित रैयतों की विभिन्न परेशानियों को लेकर सीओ से मिलने पर वे आवेदन प्रक्रिया से आवेदन देने की बात कहते है। प्रत्येक समस्याओं के निपटारें को लेकर आवेदन कैसे दिया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया के बदौलत कार्यो में शुल्क तय है। उन्होंने कहा कि मामलें पर जिला प्रशासन को त्वरित पहल करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने अंचल परिसर में बने अंचलाधिकारी के आवास में पदाधिकारी को रहने की मांग किया। कहा परिसर में बने आवास में पदाधिकारी के रहने से आमजनों को सहूलियत होगी, साथ ह...