छपरा, जुलाई 12 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। हरियाणा के एलनाबाद में दिव्य युवा मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में सारण की प्रतिभाशाली बेटी कुमारी अनिशा ने कथक नृत्य की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसने देश-विदेश से आए दर्शकों का दिल जीत लिया। चार दिवसीय इस सम्मेलन में उनकी प्रस्तुति भाव, मुद्राओं, ताल-लय और अभिव्यक्ति की अनुपम संगति का उत्कृष्ट उदाहरण बनी सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ जॉर्जिया, लीबिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान समेत दस से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...