हाजीपुर, मार्च 1 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र स्काउट भवन हाजीपुर में शुक्रवार को सभी प्रखंड के दो-दो स्काउट मास्टर नोडल शिक्षक का जिला जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में सभी प्रखंडों के कुल 32 शिक्षकों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी के मार्गदर्शन में सभी मध्य विद्यालयों के स्काउट गाइड यूनिट को सक्रिय करने हेतु प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि जिले के सभी सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट गाइड का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही बच्चे समाजसेवा, सैन्य जीवन व साहसिक गतिविधियों का भी प्रशिक्षण लेते हैं। विभाग क...