सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। बेलसंड थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी वंदना सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक आगामी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और विधि-व्यवस्था के अनुरूप संपन्न कराने को लेकर किया गया। बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। एसडीओ ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने तथा लाइसेंस में दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा। डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों...