मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- घोड़ासहन। गुरमिया पकड़िया टोला में साइबर कैफे संचालक अनील कुमार राम की गुरुवार की रात गोली मार हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सीएसपी संचालक शशिभूषण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह गुरमिया दक्षिणी टोला का निवासी बताया गया है जो सीएसपी का संचालन करता है। मृतक की पत्नी नीलम देवी ने शशिभूषण यादव को नामजद करते पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उसने ही अनील राम को फोन कर बुला कर उसकी हत्या कर दी है। अनिल राम गांव में ही साइबर कैफे चलाने के अतिरिक्त मनीट्रांसफर का काम भी करता था। इस काम के लिए वह शशिभूषण यादव के बायोमेट्रिक मशीन का ही प्रयोग करता था। अनिल राम की हत्या के बाद पुलिस ने घटना स्थल से बायोमेट्रिक मशीन व मोबाइल को बरामद कर लिया गया जबकि मृतक का पल्सर बाइक गायब मिला। थानाध्यक्ष संजीव कुमार...