लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रख्यात अभिनेता, रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी को रंगमंच और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए आठ नवंबर को बैंगलोर में आयोजित अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 में अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय शलाका सम्मान 2025 से नवाजा जाएगा। इसी तरह कवि पंकज प्रसून को साहित्यिक योगदान के लिए अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय नीरज कुमार अवस्थी युवा सम्मान 2025 मिलेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. इंदु झुनझुनवाला ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि सम्मान के तौर पर डॉ. अनिल रस्तोगी को 310000 रुपए और पंकज प्रसून को 110000 रुपए की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...