बिहारशरीफ, जून 8 -- अनिल बाबू के परिजन से मिले मंत्री श्रवण, दी सांत्वना फोटो : हरनौत अनिल : हरनौत में रविवार को स्व. अनिल बाबू के परिजनों से मिलते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत के पटेल नगर में रविवार को स्व. अनिल कुमार उर्फ विधायक जी के परिजनों से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मिले। उन्होंने उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही सीएम नीतीश कुमार के साथ रहे। उनके पुत्र अंकित कुमार व परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अनिल जी हम लोगों के लिए जीवन भर काम करते रहे। उनका ज्यादातर जीवन आम लोगों के बीच ही बीता। मौका पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वल कांत, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, नेता संजयकांत कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, चन्द्र उदय...