जहानाबाद, मई 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता एसएस कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के मगध प्रक्षेत्र के निर्देश पर महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। चुने गए पदाधिकारियों में संरक्षक के पद पर सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष के पद पर अनील कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश प्रसाद, सचिव के पद पर प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव के पद पर प्रकाश रंजन एवं कोषाध्यक्ष के पद पर विवेकानंद कुमार शामिल रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में पर्यवेक्षक के तोर पर रहे शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री रामजीवन पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा त...