रामपुर, अप्रैल 20 -- राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने बैठक में बताया कि केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश पर हमारा सदस्यता अभियान पिछले 14 अप्रैल से चलाया जा रहा है,जो छह माह तक चलेगा। पार्टी का उद्देश्य भारत रत्न किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को गाँव खेत खलिहान एवं शहर के हर छोटी गली मोहल्ले तक पहुंचाना है और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाना है। अनिल चौधरी ,आदिल नवाब ने रालोद की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। अजीत सिंह ने रामपुर में युवा संगठन का विस्तार करते हुए अनिल चौधरी को युवा जिलाध्यक्ष और आदिल नवाब को युवा प्रकोष्ठ रुहैलखंड का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिला...